बैंक अधिकारी बनेंगे माइक्रोआब्जर्बर

Uncategorized

फर्रुखाबादः जिला प्रशासन की ओर से चिन्हिंत अत्यधिक अथवा बहुत कम मतदान वाले केन्द्रों को क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन के तौर पर चिन्हिंत किया गया है। निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार क्रिटिकल बूथों पर केन्द्रीय कर्मचारियों की नियुक्ति माइक्रो आर्ब्जर के रूप में की जानी है। जिला प्रशासन की ओर से माइक्रो आब्जर्बर नियुक्त किये जाने हेतु बैंक अधिकारियों की सूची मांग ली है।

विदित है कि निर्वाचन आयोग ने अत्यधिक मतदान वाले एवं बहुत कम मतदान वाले बूथों को क्रिटिकल मतदेय स्थलों के तौर पर चिन्हिंत करने के निर्देश दिये थे। जिला प्रशासन की ओर से जनपद में ऐसे लगभग तीन सैकड़ा मतदेय स्थलों को चिन्हिंत किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार इन क्रिटिकल बूथों पर माइक्रो आब्जर्बर की नियुक्ति की जानी है। निर्वाचन आयोग ने माइक्रो आब्जर्बर के तौर पर प्रदेश सरकार के अधिकारियों की नियुक्ति न किये जाने के निर्देश दिये थे। इस सम्बन्ध में उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राजकेश्वर ने बैंक अधिकारियों की सूची सम्बंधित बैंकों से मांग ली है।

इस बार मतदाता सूची पुनरीक्षण में लगे 1297 बीएलओ की डयूटी मतदानकर्मी के तौर पर नहीं लगायी जायेगी। बीएलओ सम्बंधित बूथ पर मौजूद रहकर मतदाताओं को वोटिंग स्लिप वितरित करेंगे व मतदान के समय मतदाता की पहचान भी करेंगे।