पंजीकरण विशेष अभियान से मतदाता नदारद
विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन सोमवार को कर दिया गया है । इसी मतदाता सूची के आधार पर विधानसभा चुनाव होंगे। नई मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष की आयु के युवा मतदाताओं की संख्या करीब बीस गुना बढ़ी है जो अब तक हुए किसी भी पुनरीक्षण अभियान का नया रिकार्ड है। मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या भी प्रति एक हजार पुरुष वोटरों की तुलना में 802 से बढ़ कर 816 हो गई है। पुनरीक्षण में लगभग 56 हजार नये युवा मतदाता बने हैं। देखना यह है कि यह युवा मतदाता स्वच्छ छवि, ईमानदारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर वोट डाल कर राजनीति की दिशा बदलेंगें, या यह भी अपने बुजुर्गों की तरह जाति, धर्म या बाहुबल के दबाव में वोट डालेंगे।
वे मतदाता जो अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं करा पाए हैं, उन्हें अपना नाम शामिल कराने का एक और अवसर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद 2 जनवरी से 12 जनवरी तक निरन्तर पुनरीक्षण अवधि में बचे मतदाताओं के पंजीकरण का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि मतदाताओं को घर-घर जाकर वोटर कार्ड बांटने के दौरान बीएलओ वोटर कार्ड वितरण रजिस्टर पर प्राप्ति के हस्ताक्षर कराना सुनिश्चित करेंगे। इस सम्बंध में अपने सेक्टर ऑफिसर को प्रतिदिन अवगत कराएंगे। घर-घर वोटर कार्ड वितरण के दौरान बीएलओ उन पात्र मतदाताओं से फार्म छह लेंगे जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं। इन फार्मों को आगे की कार्यवाही के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करा देंगे। विशेष अभियान अवधि में जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिए जाएंगे, उनके फोटो पहचान पत्र तैयार कराकर 25 जनवरी को होने वाले ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ तक अवश्य वितरित कर दिए जाएंगे। 12 जनवरी को प्रत्येक मतदान केंद्र/ मतदाता रजिस्ट्रीकरण केन्द्र पर पहचान पत्र वितरण दिवस का आयोजन कि या जाएगा।
मतदाता सूची हर मतदाता पंजीकरण केन्द्र, जिला निर्वाचन कार्यालय, कलेक्ट्रेट तथा तहसील मुख्यालय पर देखने को मिलेगी। अगले सात कार्यदिवसों तक हर पोलिंग स्टेशन पर एक बीएलओ मतदाता सूची के साथ मौजूद रहेगा। राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पास दो-तीन दिन में यह मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी डाल दी जाएगी।