फर्रुखाबादः समाजवादी पार्टी की सदर सीट से प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला राजपूत ने पल्ला गल्ला मण्डी स्थित पंचशील शिक्षा निकेतन में यज्ञ की आहुतियों के साथ चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया व उदघाटन के बाद शहर के व्यापारियों से वोट मांगे।
वैद्य वीरेन्द्र कुमार आर्य व बालकराम आर्य द्वारा आयोजित यज्ञ में आहुतियों के साथ प्रारम्भ हुए उदघाटन समारोह का भन्ते बुद्ध बिहार अंगूरी बाग नागरत्न ने फीता काटकर सपा कार्यालय का उदघाटन किया। उनके साथ कैलाशचन्द्र बाथम सर्राफ, मिन्ना खां, ब्लाक प्रमुख, राशिद जमाल सिद्दीकी, सचिन यादव विधायक पुत्र, लोधी सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूराम वर्मा, उपाध्यक्ष रामलडैते राजपूत, दृगपाल सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य, छविराम पान वाले, चेतराम शाक्य, पातीराम शाक्य पूर्व प्रधान, जयनारायण पूर्व तहसीलदार, श्यामबाबू तिवारी रिटायर्ड जेलर, राजकुमार सिंह राठौर, उपाध्यक्ष जियाउद्दीन, अनिल श्रीवास्तव, विकास गुप्ता भी रहे।
इस दौरान प्रत्याशी उर्मिला राजपूत ने कहा कि मैं हर तरह से आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगी। मेरा दरबाजा 24 घंटे आपके लिए खुला रहेगा, कभी पीठ नहीं दिखाऊंगी। उद्घाटन अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ी जिसमें अल्पसंख्यक व पिछड़ी जातियों की अत्यधिक भागीदारी रही। वक्ताओं ने मायावती सरकार को उखाड़ फेंककर सपा सरकार लाने तथा उर्मिला राजपूत को विजयी बनाने का आहृवान किया।
व्यापारियों व दुकानदारों से मांगे वोट
सभा के उपरांत उर्मिला राजपूत ने पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों रेलवे रोड, नेहरू रोड पर व्यापारियों, दुकानदारों से हाथ जोड़कर वोट मांगे। उनके साथ इदरीश खां, धर्मेन्द्र शाक्य, बबलू शाक्य, लज्जाराम वर्मा, सुरेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र यादव, अलीम शेख, आबिद मंसूरी, सुरेन्द्र सिंह सेंगर, जयपाल सिंह राठौर, बामिक भाई, फूल सिंह प्रधान, रामबाबू श्रीवास्तव, ओमप्रकाश राजपूत प्रधान, रामचन्द्र वर्मा एडवोकेट, गोधनलाल राजपूत एडवोकेट, हंसराम वर्मा, कृपाल सिंह प्रधान, रामआसरे पाल, मानसिंह पाल, भुल्लन खां, शकील भाई, मंदीप यादव, ओमप्रकाश वर्मा प्रधान, रघुवीर कुशवाहा, जवाहर लाल वर्मा, चांद मोहम्मद खां, बंटी यादव, आर के यादव, रजत क्रांतिकारी, विश्वास गुप्ता आदि मौजूद रहे।