समस्यायें न निबटीं तो धरना करेंगे आलू आढ़ती

Uncategorized

फर्रुखाबादः आलू आढ़ती संघ ने नवीन मण्डी स्थल सातनपुर में आज समस्याओं को लेकर नारेबाजी की व मण्डी समिति के सचिव धर्मेन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा।

आलू आढ़ती संघ के अध्यक्ष सतीश वर्मा आज तकरीबन आधा सैकड़ा आलू आढ़तियों व व्यापारियों के साथ मण्डी सचिव के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन पढ़कर आढ़तियों को सुनाया। अध्यक्ष सतीश वर्मा ने कहा कि रात में बिजली चली जाने के बाद जनरेटर द्वारा स्ट्रीट लाइट जलवायी जाये। मण्डी के अंदर तकरीबन 20 हैन्डपाइप खराब पड़े हैं। जिनको ठीक कराया जाये व मण्डी में जलभराव आदि की समस्याओं को लेकर सचिव धर्मेन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि सतीश वर्मा अभी जल्द ही आलू आढ़ती संघ के अध्यक्ष चुने गये हैं। सतीश वर्मा ने बताया कि अगर आढ़तियों की इन समस्याओं का निस्तारण आठ दिन के अंदर नहीं होता है तो सभी आलू आढ़ती एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने के बाद सचिव धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आढ़तियों की इन समस्याओं का शीध्र निस्तारण किया जायेगा।
इस दौरान मोहम्मद मुवीन, जयवीर सिंह रामकुमार, सुनील कुमार कैलाशचन्द्र, सुनील दुबे, ओमकार सिंह, गौरव, रामकुमार गुप्ता, रोहित ट्रेडर्स, प्रदीप गुप्ता, अनिल कुमार, रोहित कुमार एण्ड कंपनी, रामविलास राजपूत एण्ड कंपनी, रामचन्द्र ओमप्रकाश एण्ड कंपनी, राजाराम ओमप्रकाश सिंह, गुंजन ट्रेडर्स, वर्षा ट्रेडिंग कंपनी,शैलेन्द्र सिंह एण्ड कंपनी आदि आधा सैकड़ा आढ़तियों ने मण्डी गेट पर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा।