सीबीआई इसी हफ्ते कुशवाहा व अंटू को बिठायेगी आमने-सामने

Uncategorized

परिवार कल्याण विभाग के दो सीएमओ की हत्या, डिप्टी सीएमओ की जेल अस्पताल में मौत और एनआरएचएम के हजारों करोड़ रुपये के बजट में बंदरबांट के मामले में सीबीआई यूपी के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और अनंत मिश्र उर्फ अंटू का आमना-सामना कराने जा रही है। सीबीआई ने यह कदम बाबू सिंह कुशवाहा से पूछताछ के बाद लेने का फैसला किया है। इसके लिए आगामी चार या पांच जनवरी को दोनों पूर्व मंत्रियों को एक साथ क्रास एक्जामिन किया जा सकता है।

पूछताछ में सीबीआई का फोकस अंटू मिश्र के जवाबों पर होगा। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि ऐसा इस लिए क्योंकि सीबीआई का वादा माफ गवाह बनने की कोशिश में बाबू सिंह कुशवाहा ने अंटू मिश्र के दखल के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हुई हैं। किन ठेकों में अंटू मिश्र के दखल पर जबरन भुगतान किया गया, किन फर्मों को ठेका दिलाया गया, किस तरह भुगतान का दबाव बनाया, किन अधिकारियों-कर्मचारियों को इसमें शामिल किया गया आदि की जानकारी दी है।

सीबीआई ने इस जानकारी के आधार पर जब अंटू से पिछले दिनों पूछताछ की थी तब वे कई सवालों का सही जवाब नहीं दे सके थे। सीबीआई ने इसी वजह से दोनों मंत्रियों को एक साथ क्रास एक्जामिन करने का फैसला किया है। सूत्र बताते हैं कि यह कार्यवाही इसी सप्ताह की जानी प्रस्तावित है। इसके लिए सीबीआई ने दोनों ही पूर्व मंत्रियों को तैयार रहने को कह दिया है।

सीबीआई का इरादा इस बार अंतिम दौर की पूछताछ करने का है। पूछताछ के बाद सीबीआई आरोपियों के दोष तय कर उनकी रिपोर्ट अदालत में दाखिल करेगी। इसके तहत सीबीआई एनआरएचएम घोटाला, सीएमओ मर्डर केस और डिप्टी सीएमओ की मौत के मामले में अलग-अलग रिपोर्ट दाखिल करेगी। सीबीआई के सूत्र बताते हैं कि इन तीनों मामलों में फंस रहे बड़ों व उनसे जुड़े लोगों की गतिविधियों पर खास नजर रखी जा रही है। सीबीआई इनकी किसी चूक का इंतजार कर रही है। ऐसी चूक होने की स्थिति में इसे भी इनके खिलाफ बतौर साक्ष्य इस्तेमाल किया जा सकेगा।