तिहाड़ में नववर्ष: राजा-कलमाड़ी ने खाया पनीर,खीर,हलवा…

Uncategorized

नई दिल्ली।। भले ही देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के आंदोलन की लहर चल रही है, लेकिन इसका दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व टेलिकॉम मिनिस्टर ए. राजा और सुरेश कलमाड़ी पर कोई असर दिखता नज़र नहीं आ रहा है। तिहाड़ जेल में बंद कलमाड़ी और राजा ने साल 2012 का स्वागत पनीर, खीर और हलवा के साथ किया। दोनों ने लंच में स्वादिष्ट जायके का जमकर स्वाद लिया।

दोनों वीआईपी कैदियों ने फोन पर अपने परिवार वालों को नए साल की बधाइयां दीं। इन दोनों ने अपने साथी कैदियों को भी नए साल की शुभकामनाएं दीं और अधिकारियों से मिठाइयां भी स्वीकार कीं। गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में सिर्फ अच्छा व्यवहार करने वाले कैदियों को ही फोन का इस्तेमाल करने की छूट है। कैदियों को भी नए साल पर स्पेशल भोजन मिला। उन्हें भोजन में पनीर की सब्जी, खीर, हलवा, पराठा और पुलाव परोसा गया।

गौरतलब है कि ए. राजा 2 स्पेक्ट्रम मामले में फरवरी 2011 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं सुरेश कलमाड़ी को कॉमनवेल्थ घोटाले के मामले में पिछले अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था, तबसे वह तिहाड़ जेल में ही हैं।