शीतला माता के मंदिर के सामने महिला ने ट्राली में बच्ची जनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  बिठौर मऊदरवाजा निवासी धर्मेन्द्र सिंह के जीवन में नव वर्ष खुशियों की सौगात लेकर आया।  प्रसब के लिए लोहिया अस्पताल ला रहे धर्मेन्द्र की पत्नी ने शीतला माता के मंदिर के सामने ही ट्रैक्टर पर ही बच्ची को जन्म दे दिया।

धर्मेंद ने बताया कि तकरीबन साढ़े सात बजे वत्नी कों प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो हम लोगो गाँव के ट्रेक्टर से पत्नी मल्लू को लेकर लोहिया अस्पताल में भर्ती करने के लिए आ रहे थे के तभी मल्लू के प्रसव पीड़ा चालू हो गयी जैसे तैसे परिजन महिला को लेकर शीतला माता के मंदिर तक ही पहुँच पाए थे कि महिला कि पीड़ा अंतिम चरण में पहुँच गयी, तो मजबूरन उन लोगो को मंदिर के सामने टेक्टर रोकना पड़ा महिला एक तरफ जब ट्राली में खुले आकाश के नीचे जब महिला बच्चे को जन्म दे रही थी तो ट्राली के आसपास काफी भीड़ लग गयी| नज़ारे को देख रहा हर व्यक्ति स्वस्थ विभाग की लचर सेवाओं को कोस रहा था बच्ची का जन्म होने के बाद परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर आये जहाँ ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों की हिला हवाली के चलते तकरीबन १५ मिनट तक ठण्ड में ट्राली में माँ और बच्ची पड़े रहे| जे एन आई टीम के पहुँचने पर कर्मचारी हरकत में आ गए और तत्काल महिला को वार्ड में भर्ती कर लिया|

गाँव में प्रसूता के पास झाकने तक नही गयी आशा

प्रसूता के पति धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि आशा किस चिड़िया का नाम है यह तो उसे पता तक नही| धर्मेन्द्र ने बताया कि गाँव में कोई भी आशा है ही नही और अगर होगी भी तो कागजो में|