रिमझिम बारिश के बीच निकली साईंबाबा की शोभायात्रा

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर के पन्डाबाग मंदिर से सांईबाबा की शोभायात्रा निकाली गयी। सांईबाबा की झांकी का जगह_जगह फूल वर्षाकर स्वागत किया। पन्डाबाग से शुरू हुई शोभायात्रा रेलवे रोड, चौक, नेहरू रोड, नितगंजा होते हुए वापस पन्डाबाग पर समाप्त हुई।

एक तरफ जहां बारिश पूरे शबाब पर थी तो ऐसा मालूम पड़ रहा था कि जैसे रिमझिम बारिश नये साल के स्वागत में खुश होकर आयी हो। बीती रात से ही बारिश ने आस पास के क्षेत्र को अपने आगोश में ले रखा था। जहां एक तरफ बारिश तेज थी। वहीं दूसरी तरफ सांईं बाबा के भक्तों के उत्साह में  बारिश कोई कमी नहीं कर पायी। सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा पन्डाबाग मंदिर के सामने लगने लगा था। शोभायात्रा शुरू होते-होते सैकड़ों की संख्या में भक्त पन्डाबाग पहुंच गये। जयकारों के बीच शुरू हुई सिरड़ी वाले सांई बाबा की शोभायात्रा का कई स्थानों पर भक्तों ने आरती उतारकर जोरदार स्वागत किया।

रिमझिम बारिश भी भक्तों के उत्साह को रोक नहीं सकी और उत्साह में भरे भक्त नाचते गाते हुए वापस पन्डाबाग पहुंच गये। शोभायात्रा में अंकित अग्रवाल, नितिश टन्डन संस्कार भारती के जिला उपाध्यक्ष, धु्रव वर्मा, नन्हें वर्मा, लालू वर्मा व अरुण वर्मा आदि भक्तगण मौजूद रहे।