नेताओ की पैरवी के आगे चैकिंग अभियान ध्वस्त शराबी रहे नशे में मस्त

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस द्वारा चलाये गए चैकिंग अभियानों में पकडे गए नशेड़ियो व वहां चालको की पैरवी के आगे पुलिस लाचार नजर आयी| पुलिस आने वाले नशेडी व वाहन चालको को पकडती तो बहुत तेज़ी के साथ थी लेकिन पकडे गए युवक पुलिस पर फोन से आपने नेता से बात करा देते जिसपर पुलिस को मजबूरन उन्हें छोड़ना पड़ रहा था|

एक तरफ जहाँ युवा वर्ग के लोग नव वर्ष मानाने के लिए रेस्टोरेंट, बियर शॉप आदि जगह से पार्टी मानकर मुड में लौट रहे थे लेकिन पुलिस पहले से ही उनका इंतिजार चौराहों व तिराहो पर कर रही थी| शहर के आई टी आई चौराहे, सेंट्रल जेल चौराहा घुमना, आवास विकास तिराहा कर्नलगंज आदि जगहों पर पुलिस का नशेड़ियो के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया| पुलिस आचार सहिता के चलते नेताओं पर हावी होने की कोशिश कर रही थी जिस किसी को भी पुलिस डंडा फटकार कर रोकती आदमी नशे में गाड़ी लडखडाता हुआ उतर रहा था उतरते ही वह उसकी उंगलिया सीदा फ़ोन के कीबोर्ड पर जा रही थी| फोन मिलाकर वह लोग सीधा मौके पर तैनात दरोगा व पुलिस के उच्चाधिकारियों को दे रहे थे सम्बंधित अधिकारी बात करने के बाद तत्काल उनको छोड़ दिया जा रहा था| पुलिस की कड़ी निगरानी के बबुजूद भी युवाओं ने जमकर जाम से जाम टकराए|

चैकिंग के बबुजूद भी आचार सहिता का उल्लंघन कर निकली कई झंडा लगीं गाड़िया|

क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह जिस समय चैकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे थे तभी कई पार्टियों के झंडे लगी गाड़िया फर्राटा भरते हुए निकल गयी लेकिन किसी भी व्यक्ति ने उन्हें रोकने का प्रयास नही किया| एक दो अगर रोकी भी तो पुलिस ने उनका झंडा न देखकर बस हाल चाल लेकर ही चलता कर दिया|