कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद पर आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वर्ष 2012 जाते जाते फर्रुखाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को कई झटके लग गए| एक और लोकपाल विधयेक में दिल्ली में झटका लगा तो दूसरी और साल के अंतिम दिन उनकी पत्नी कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद पर आचारसंहिता का मुकदमा दर्ज हो गया| उनके विरुद्ध सदर कोतवाली आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है| सदर विधान सभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर अशोक कुमार लाल ने लुईस खुर्शीद के विरुद्ध कोतवाली फर्रुखाबाद में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट लिखाई|

क़ानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस फर्रुखाबाद सदर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी घोषित की गयी हैं| कल देर शाम लुईस खुर्शीद अपने समर्थको के साथ काफिले के साथ नगर में जनसंपर्क कर रही थी| श्रीमती खुर्शीद जिस कार में सवार थीं उसमे लालबत्ती लगी थी| लालबत्ती के वाहन से चुनाव प्रचार करने की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया|