दुकान पर कब्जे को लेकर सरेबाजार दो पक्षों में चले ईंट पत्थर

Uncategorized

फर्रुखाबादः लालसराय स्थित वीरेन्द्र कटियार ने नगर पालिका की जमीन पर फ्री होल्ड कराकर अपने नाम करा ली थी। कुछ समय बाद यह जमीन सुनील कटियार पुत्र बंगाली बाबू निवासी नेकपुर को वीरेन्द्र ने बेच दी थी। जिस पर कुछ समय बाद राकेश कटियार ने कब्जा कर लिया। जिस पर जूता चप्पल व बैग इत्यादि की दुकान खोल ली। जिस पर सुनील कटियार इन्हें दुकान खाली करने को कहा तो राकेश कटियार ने मना कर दिया।

सुनील कटियार ने आज नगर पालिका के जेई राम सक्सेना व पुलिस फोर्स के के साथ पहुंचकर राकेश कटियार का कब्जा हटवा दिया। पुलिस इत्यादि रही तब तक तो मामला शांत रहा। पुलिस के जाने के बाद राकेश व सुनील कटियार के बीच में आपस में झगड़ा हो गया। जिस पर दोनों में आपस में ईंटा पत्थर चल गये। घुमना चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामला शांत कराया। सुनील कटियार की तरफ से कांग्रेस नेता कौशलेन्द्र यादव लालू मौके पर पहुंचे व राकेश का तख्त इत्यादि फेंक दिया व कब्जा हटाने की बात कही। तब तक उधर से कांग्रेस की सदर प्रत्याशी लुईस खुर्शीद पहुंच गयीं। राकेश ने लुईस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की तो लुईस ने राकेश की बात सुनकर मामला शांत करने का आश्वासन दिया।