अनियंत्रित ट्रैक्टर ने छात्र को कुचला, एक गंभीर

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद): गन्ने से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर कक्षा 10 के छात्र की मौत हो गई। जबकि साइकिल सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो जाने से जाम की स्थित बन गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस सब का पंचनामा भरे बगैर उठा लाई। जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों का कोतवाली के बाहर कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव हथौड़ा निवासी पप्पू उर्फ राजवीर का 15वर्षीय बेटा हरबीर सिंह यादव पैथान कालेज में कक्षा 10 का छात्र था। वह गुरूवार को अपने सहपाठी गांव के ही अविरन सिंह के बेटे अरविंद के साथ एक ही साइकिल पर सवार होकर कालेज गया हुआ था। कालेज न जाकर दोनों छात्र साइकिल से कायमगंज कस्बा में बाजार करने चले आए। दोनों छात्र बाजार से साइकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। उसी समय कोतवाली क्षेत्र के गांव रूटौल से पहले गन्ने से लदा आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर साइकिल सवार छात्र हरवीर सिंह के ऊपर से निकल गया। जिससे हरवीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना को देख रहे ग्रामीणों ने घायल को आनन फानन में बाइक पर बिठाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगदीश तिवारी, कस्बा इंचार्ज एके सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। दिल्ली फर्रूखाबाद हाइवे पर हुई घटना के बाद मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। जाम की स्थिति को देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी पंचनामा भरे बगैर शव को उठाकर कोतवाली ले आए।

घायल अरविंद से मृतक के नाम, पते की जानकारी होने पर उसके परिजनों को मामले से अवगत कराया गया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों का कोतवाली के बाहर कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना के मामले में ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सूचना मिलने पर सपा नेता रामप्रकाश यादव उर्फ कल्लू, सपा प्रत्याशी अजीत कठेरिया सहित तमाम व्यापारी नेता कोतवाली पहुंचे।