नई दिल्ली। बीएसपी के सतीष चंद्र मिश्र ने राज्यसभा में लोकपाल बिल पर बहस के दौरान कहा कि केंद्र की सरकार को स्वंतंत्र किया जाए। सीबीआई को केंद्र सरकार की शक्ति से बाहर हो। सत्ता के कंट्रोल से सीबीआई बाहर हो। अभी पूरी तरह से सीबीआई पर कंट्रोल केंद्र सरकार की है।
उन्होंने सिंघवी के भाषण पर कहा कि सीवीसी का सिलेक्शन प्रक्रिया भी स्वतंत्र नहीं है। सीवीसी के गठन पर कहा गया कि सीवीसी कंट्रोल करेगी सीबीआई को इसलिए सीवीसी स्वतंत्र रहेगी। लेकिन सीवीसी एक स्वतंत्र एजेंसी नहीं है। उन्हों सिंघवी के राज्यसभा में दिए बयान पर कहा कि सीवीसी के चुनाव में सरकार की पोल खुल गई है।