दिल्ली से पटना जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में सशस्त्र बदमाशों ने सामान्य डिब्बे में जमकर लूटपाट की.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सूत्रों के अनुसार दिल्ली से पटना जा रही 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस में बुधवार रात जौनपुर स्टेशन से आठ
बदमाश सवार हुए. ट्रेन के स्टेशन से चलने के कुछ देर बाद सामान्य डिब्बे में बैठे यात्रियों को तमंचे व चाकू से डरा धमकाकर बदमाशों ने इन्हें लूटना शुरू कर दिया. लूटपाट के बाद लुटेरे बक्सा व जौनपुर स्टेशन के बीच ट्रेन से उतरकर फरार हो गये.
काफी देर तक लूटपाट करते रहे. बदमाश लाखों रुपये का सामान और नगदी लूटकर ले गये.लूटपाट के शिकार यात्रियों के अनुसार बदमाशों ने पूरे डिब्बे को घेर लिया और जमकर लूटपाट की. ट्रेन के वाराणसी पहुंचने पर जीआरपी थाने में यात्रियों ने लूटपाट का मामला दर्ज कराया.
पीड़ित यात्रियों की संख्या करीब 60 है. यात्रियों का आरोप था कि ट्रेन में तैनात सुरक्षाकर्मी नज़र नहीं आये और बदमाश
मालूम हो कि श्रमजीवी एक्सप्रेस में सुरक्षा का जिम्मा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) का है. पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.