अंटू मिश्रा से सीबीआई मुख्यालय में अधिकारियों की पूछतांछ शुरू

Uncategorized

मंगलवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बाबूराम कुशवाहा से पूछतांछ के बाद आज सीबीआई ने अंटू मिश्रा को हाट सीट पर बैठा दिया है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक अंटू मिश्रा से सीबीआई लखनऊ के सीएमओ की हत्या के मामले में पूछताछ शुरू कर दी है।

विदित है कि सीबआई इस समय प्रदेश में बड़े पैमाने पर हुए करोड़ों के एनआरएचएम घोटाले व लखनऊ के तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी की हत्या की जांच कर रही है। इस संबंध में मंगलवार को सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा से पूछतांछ की जा चुकी है। आज इसी प्रकरण में प्रदेश के एक अन्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनंत कुमार मिश्रा अंटू को पूछतांछ के लिये बुलाया गया है। इस समय अंटू मिश्रा सीबीआई मुख्यालय में हाटसीट पर मौजूद है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई के अधिकारी उनसे पूछतांछ कर रहे है। उल्लेखनीय है कि प्रकरण से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों की कथित रूप से हत्या हो चुकी है।

सबीआई ने इस प्रकरण की जांच के लिये २६ अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की है। टीम में पांच प्रलिस अधीक्षक स्तरक के अधिकारी है। इसके अतिरिक्त इसमें अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक व दो उप महानिदेशक स्तर के अधिकारी सम्मिलित हैं।

एनआरएचएम में प्रदेश को केंद्र से आबंटित लगभग एक हजार करोड़ रुपये के बजट के बंदरबांट की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है।