कायमगंज (फर्रुखाबाद): शकुंतला देवी इण्टर कालेज में चल रहे 11 दिवसीय एनसीसी शिविर की कर्नल अजय यादव ने यहां पहुंच कर हकीकत जानी। उन्होंने कैडेट्स के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी। इस दौरान लाइट मशीनगन का प्रशिक्षण ले रहे कैडेट्स ने सैन्य अधिकारियों को गार्ड आफ आनर दिया।
यहां चल रहे 11 दिवसीय एनसीसी शिविर में मंगलवार को कर्नल अजय यादव कैंप में पहुंचे। जहां कैडेट्स ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। इसके बाद सैन्य अधिकारियों ने शिविर में चल रही कक्षाओं का निरीक्षण कर कैडेट्स से जानकारी की। उन्होंने कैडेट्स से भोजन आदि के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने कैडैट्स के आवास देखे। जहां सफाई व्यवस्था दुरूस्त देखकर कर्नल श्री यादव ने कैडेट्स की पीठ थपथपाई। रोज की भांति चल रहे प्रशिक्षण में हवलदार जगदीश राज ने कैडेट्स को लाइट मशीनगन का बारीकी से प्रशिक्षण दिया। उन्हें मशीनगन खोलने, जोड़ने और उसकी सफाई का तरीका बताया। श्री राज ने बताया कि एलएमजी का वजन 7.62 किलोग्राम होता है और इसकी भरी हुई मैगजीन का बजन 1.106 किग्रा होता है। राज ने बताया कि मशीनगन से एकबार रेडआफ फायर करने पर 28 राउण्ड गोलियां निकलती हैं और रेबिट फायर पर एक मिनट में 112 राउंड गोलियां निकलती हैं।
मशीनगन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि साइफलिक फायर करने के लिए सिर्फ एकबार एलएमजी का ब्रस्ट खोलना पड़ेगा। जिससे 4 मिनट में 450 से 550 राउंड फायर किए जा सकते हैं। शिविर में कैडेट्स को परेड, पीटी, मैप रीडिंग, ड्रिल, क्वार्टर गार्ड आदि का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान लेफ्टीनेंट कर्नल बीएस बेनीवाल, वीके दलबी, हरपाल सिंह, रितु चावला आदि लोग मौजूद रहे।