फर्रुखाबादः मुस्लिम आरक्षण के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत के नेतृत्व में तकरीबन आधा सैकड़ा नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन को ज्ञापन सौंपा। जहां सी एम से नेताओं की तीखी नोकझोंक हुई। जिसपर जिलाध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट को कड़े लहजे में चेतावनी दे डाली|
भूदेव राजपूत के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन के बाद जमकर नारेबाजी करते हुए आधा सैकड़ा भाजपाई सीएम कार्यालय आ धमके व सी एम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने कड़े लहजे में जिलाध्यक्ष से कहा कि आचार संहिता लागू है इसके बावजूद भी आप लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। यह मैं कतई बर्दास्त नहीं करूंगा। इस बात को लेकर भाजपाई भड़क गये। कार्यालय में ही सिटी मजिस्ट्रेट से जमकर कहासुनी हो गयी। महिला नेत्रियां भी सिटी मजिस्ट्रेट से भिड़ गयीं।
सिटी मजिस्ट्रेट ने धमकी भरे शब्दों में कहा कि अगर ज्यादा उत्पात मचाओगे तो मुझे तुम लोगों पर कानूनी कार्यवाही करनी पड़ेगी। जिसपर जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा डाला कि अगर आप इस तरह से नेताओ से बात करेंगे तो आप चुनाव नही करा पाएंगे …….. जैसे-तैसे समझाबुझाकर मामला शांत किया गया। इस दौरान पीताम्बरदास सिन्धी, दिलीप भारद्धाज, शिवपाल सिंह, अश्वनी दीक्षित, रमाशंकर, हिमांशू राय श्रीवास्तव, धीरेन्द्र वर्मा, रामआसरे दिवाकर, सुषमा राठौर, रामप्यारी वर्मा, उर्मिला मिश्रा, ममता सक्सेना, मीरा सिंह, सुमन राठौर, प्रदीप सक्सेना, नंदकिशोर कटियार आदि मौजूद रहे।