तीन साल से अधिक समय से जमे दारोगाजी का बिस्तर बांधने की तैयारी

Uncategorized
थानों पर बनेंगे फ्लाइंग स्क्वायड
चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन में डीजीपी मुख्यालय ने जिलों में तीन साल से अधिक समय से तैनात दारोगाओं की सूची तैयार करानी शुरू कर दी है। इसके लिए आईजी स्थापना एकेडी द्विवेदी ने सभी रेंज के आईजी व डीआईजी को लिखा है कि वे अपने जिलों के कप्तानों से ऐसे दारोगाओं की तैयार सूची डीजीपी मुख्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके बाद इनका अन्यत्र स्थानांतरण किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने पुलिस व प्रशासन के आला अफसरों को चुनाव के लिए पूरी तरह कमर कसने को कहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने गृह विभाग व पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक कर चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की। पुलिस को भी आचार संहिता के प्रावधानों का अनुपालन कराने में सहयोग करने को कहा गया है।

बैठक में यह निर्देश दिए गए कि थानों में चुनाव के समय जो सचल दस्ते तैयार किए जाते हैं उनका गठन अभी से कर लिया जाए। पूर्व में की गई निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिलों में बूथवार वलनरेबिलिटी मैपिंग कर ली जाए। इसके तहत सभी संवेदनशील जगहों व मुद्दों को चिह्नित कर लिया जाए और हालात का आकलन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की कार्ययोजना बनाई जाए।
गृह सचिव दीपक कुमार व एडीजी कानून-व्यवस्था सुबेश कुमार सिंह से कहा गया कि रेंज के डीआईजी व आईजी के माध्यम से जिलों के कप्तानों को यह निर्देश दें कि अपराधी व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दें। अधिकारियों से कहा गया कि उपलब्ध पुलिस बल, होमगार्ड जवान, पीआरडी जवान व नागरिक सुरक्षा संगठन के लोगों को चुनाव के लिए तैयार रखें। इनकी कहां-कैसे ड्यूटी लगनी होगी, इनके क्या दायित्व होंगे, उन्हें समझाए जाएं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्या कदम उठाए जाने हैं, यह सुनिश्चित करना शुरू कर दिया जाए।