यूपी में जदयू एनडीए से बाहर

Uncategorized
 राजग के रूप में उत्तरप्रदेश का चुनाव लड़ने की जदयू की हसरत अधूरी रह गई है। यूपी में मनमाफिक सीटें नहीं मिलने से नाराज जदयू ने सूबे में भाजपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है। यूपी में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा से नाराज जेडीयू अध्यक्ष और एनडीए संयोजक शरद यादव ने कह दिया है कि राज्य में एनडीए गठबंधन टूट गया है।
सीट बंटवारे पर भाजपा के जवाब का डेढ़ महीने से इंतजार कर रहे शरद यादव के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। यादव ने कहा कि भाजपा ने जेडीयू की बेइज्जती की है। यही वजह है कि वह यूपी में किसी भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। आगे की रणनीति पर राज्य इकाई फैसला करेगी। सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू ने दायरा बढ़ाने के उद्ेश्य से पूर्वी यूपी में करीब 20 सीटें देने का प्रस्ताव किया था। लेकिन भाजपा इस पर तैयार नहीं थी।