अल्पसंख्यक आरक्षण के विरोध में भाजपा का कलेक्ट्रेट में धरना

Uncategorized

फर्रुखाबादः पिछड़े वर्ग के आरक्षण में मुसलमानों को आरक्षण के विरोध में भारतीय जनता पार्टी का धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट में शुरू हो गया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डा0 भूदेव सिंह राजपूत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों के आरक्षण का विरोध करती है। उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से मांग है कि 27 प्रतिशत आरक्षण में किसी भी प्रकार की कटौती न की जाये व मुसलमानों को पिछड़े वर्ग के 27 प्रतिशत में कटौती करके दिया गया 4.5 प्रतिशत आरक्षण तत्काल वापस लिया जाये।

केन्द्र की कांग्रेस सरकार को असंवैधानिक कार्य करने से तत्काल रोका जाये। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की व कांग्रेस सरकार पर बरसे। उन्होंने कांग्रेस सरकार को भ्रष्ट करार दिया।
इस दौरान पीताम्बरदास सिन्धी, दिलीप भारद्धाज, शिवपाल सिंह, अश्वनी दीक्षित, रमाशंकर, हिमांशू राय श्रीवास्तव, धीरेन्द्र वर्मा, रामआसरे दिवाकर, सुषमा राठौर, रामप्यारी वर्मा, उर्मिला मिश्रा, ममता सक्सेना, मीरा सिंह, सुमन राठौर, प्रदीप सक्सेना, नंदकिशोर कटियार आदि मौजूद रहे|