कायमगंज(फर्रुखाबाद): फर्रूखाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी निवासी अनिल बस पर सवार होकर दिल्ली से घर आ रहा था। बस में उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर उससे हजारों रूपयों की नकदी, मोबाइल, घड़ी व कीमती कपड़े लूट लिए गये। रोडवेज चालक उसे अचेत अवस्था में कोतवाली गेट के बाहर फेंक कर चला गया। यात्री की जेब से बरामद डायरी से मिले फोन नंम्बर के आधार पर उसके परिजनों को सूचित किया गया।
अमेठी निवासी श्यामपाल का बेटा अनिल दिल्ली के एक सिनेमा घर में नौकरी करता है। वह फर्रूखाबाद डिपो की बस पर सवार होकर घर आ रहा था। सिकन्द्राबाद के निकट मिले जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे काफी में नशीला पदार्थ दे दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। अचेतावस्था में जहर खुरानी गिरोह के सदस्य उसकी जेब में रखे साढे़ सात हजार रूपये नगद, मोबाइल फोन, हाथ की घड़ी व कीमती कपड़े लूट ले गये। अचेतावस्था में रोडवेज का परिचालक उसे कोतवाली गेट के निकट स्थित प्रतीक्षालय के बाहर छोड़कर चला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जेब से एक डायरी बरामद की। परौली फतेहपुर के रहने वाले संजय नामक युवक का फोन नंबर मिला। इस नंबर पर जब पुलिसकर्मियों ने वार्ता की तो पता चला कि वह अनिल का साढ़ू है। संजय अनिल की सास ममता को लेकर कोतवाली पहुंचा। यहां से यह लोग अनिल को अपने घर ले गये।