चिकित्सक के घर लूट के मामले में मुकदमा दर्ज

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद): बीते दिनों चिकित्सक के घर में सरेशाम घुसे नकाबपोश लुटेरे लाखों की नकदी जेबरात व लाइसेंसी रिवाल्वर  लेकर फरार हो गए। घटना से पूर्व लुटेरों ने चिकित्सक की पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। कस्बे के व्यस्त बाजार में हुई घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे बाजार के लोगों ने बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ फायरिंग की। जानकारी होते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

नगर के प्रमुख चिकित्सक बीरेन्द्र सिंह गंगवार के यहां हुई लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लेखपाल से लूट के आरोपी शातिर युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कस्बा के मोहल्ला लोहाई बाजार निवासी बसपा नेता डा. शरद गंगवार के चाचा डा. बीरेन्द्र सिंह गंगवार के घर में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे उस समय दो सशस्त्र लुटेरे घुस गए, जब डा. गंगवार अपने क्लीनिक पर थे। घर में उनकी पत्नी किरन गंगवार अकेली थी। नकाबपोश लुटेरों ने तमंचा व चाकू लगाकर अलमारियों की चाबियां ले ली और नकदी व जेबरात सहित लाखों की लूट कर ली। घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने लुटेरों की तलाश में फायरिंग भी की। लेकिन कोई पता नहीं लगा।

सरेशाम हुई लूट की सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी जांच पड़ताल कर वापस लौट गए। घटना के मामले में डा. गंगवार ने अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया। दर्ज कराए गए मुकदमे में उन्होंने 10 हजार रूपए की नकदी व केवल जेबरातों का उल्लेख किया है। जेबरात कितने थे और उनका बजन क्या था इसका रिपोर्ट में कोई उल्लेख नहीं किया गया है। मामला बसपा नेता से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने रात से ही संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने पिछले 24 घंटे में लूट का सुराग लगाने के नाम पर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इनमें कुछ लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वहीं दिन दहाड़े रेलवे रोड पर लेखपाल फतेहचन्द्र का रूपयों से भरा थैला लूटकर भाग रहे शातिर लुटेरे को पकड़े जाने के बाद पुलिस ने फतेहचन्द्र की तहरीर पर उसके विरूद्ध लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए लुटेरे पड़ोसी जनपद एटा के थाना नया गांव क्षेत्र के ग्राम रजपुरा निवासी गुड्डू को जेल भेज दिया है।

घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस चिकित्सक के यहां हुई लूट का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। एसओजी प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। लूट की लगातार हो रहीं घटनाओं को लेकर यहां के व्यापारियों में खासा आक्रोश है।