प्रापर्टी को लेकर बेटी ने पति के साथ वृद्व मां-बाप को कोतवाली पहुंचाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र के बिर्राबाग निवासी रामबाबू बाजपेयी व उनकी पत्नी मधूरानी वाजपेयी की बेटी कुन्ती व दामाद अरविंद ने प्रापर्टी को लेकर आपस में कोतवाली के अंदर जमकर हंगामा किया।

वृद्व रामबाबू वाजपेयी ने बताया कि तकरीबन 1990 में हमने लखीमपुर निवासी अरविंद के साथ अपनी पुत्री कुन्ती का विवाह किया था। ससुरालीजनों के पुत्री को परेशान  किये जाने के कारण बीते कुछ समय से ससुरालीजनों पर मैने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कर दिया था। तत्पश्चात अपनी पुत्री कुन्ती व दामाद अरविंद को अपने घर बुला लाये थे। मेरे पांच पुत्रियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है। कुछ समय मेरे घर पर रहने के बाद अरविंद ग्वालटोली फतेहगढ़ रहने लगा। लेकिन उसने मेरी जायदाद में हिस्सा मांगना शुरू कर दिया व आये दिन विवाद करता रहता है। जिसको लेकर कल अरविंद व उसकी पत्नी कुन्ती ने मेरे साथ मारपीट भी कर दी। जिसकी शिकायत रामबाबू ने कोतवाली में की।
रामबाबू के दामाद अरविंद ने बताया कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं व वह मजदूर कर परिवार का पेट पालता है। मेरे पास अभी इतनी सामर्थ्य नहीं है कि मैं दूसरा मकान बनवा सकूं। जिस पर मैने कुछ दिन और इनके घर में रहने की बात कही। जिसको लेकर मेरे ससुर रामबाबू विवाद कर रहे हैं। इस बात को लेकर दोनों पक्षों ने कोतवाल कालूराम दोहरे के सामने जमकर बबाल काटा। कोतवाल ने दोनों को समझाबुझाकर टरका दिया।