अवैध वसूली कर रहे फर्जी दीवान को पुलिस ने दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट, लालदरबाजा, कादरीगेट आदि जगहों पर पुलिस के नाम पर वाहनों से वसूली करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आज मोहम्मदाबाद के सकवाई निवासी अभिषेक पुत्र सुखनंदन को धर दबोचा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक गंगानगर कालोनी में किराये पर रहता है। वह अक्सर वाहनों से हेकड़ी दिखाकर अवैध वसूली करते देखा गया है। कुछ समय पूर्व राजेपुर में एक बस चालक से लेनदेने को लेकर इसका विवाद हो चुका है व कई सेक्स रैकिटों से भी इसके सम्बन्ध हैं। आज पुलिस ने अभिषेक को थाने में बिठा लिया। कोतवाल कालूराम दोहरे ने बताया कि पंकज शाक्य पुत्र रामविलास शाक्य निवासी सुभाष फील्ड बजरिया की

मोटरसाइकिल संख्या यूपी 76बी, 7668 पोस्टआफिस के पास से गायब हो गयी थी। जिसके शक में अभिषेक को कोतवाली में बिठा लिया गया था। पूछताछ चल ही रही थी कि बाइक यथा स्थान फिर पहुंच गयी। अभिषेक का कहना है कि वह तकरीबन 15 वर्षों से पुलिस के मुखबिर के रूप में काम करता है। पुलिस ने बगैर किसी बजह के किसी के कहने पर हमें बैठा लिया है। फिलहाल पुलिस अभिषेक का चालान करने की तैयारी में थी।