शरद पवार को चांटा जड़ने वाला आया जेल से बाहर

Uncategorized

दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री शरद पवार को एक समारोह के दौरान चांटा जड़ने वाले युवक को जमानत मिल गई है। अरविंदर सिंह नामक इस युवक को दिल्‍ली की एक अदालत ने जमानत दे दी। जमानत देते हुए जिला न्‍यायाधीक्ष एचएस शर्मा ने अरविंदर को जमानत देते हुए भविष्य में किसी भी हिंसक गतिविधि में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया।

कोर्ट ने अरविंदर सिंह को 10,000 रूपये की जमानत और निजी मुचलके पर रिहा किया। जमानत की गुहार लगाते हुए सिंह ने 16 दिसंबर को अदालत को बताया था कि वह मानसिक विकार का शिकार है और 24 नवंबर 2011 के दिन घटना से कुछ मिनट पहले वह अपना होश खो बैठा। उसने बताया कि वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ्य है और 2004 से इसका इलाज करा रहा है।

अरविंदर सिंह के वकील आरएस ढाका ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को राजनीतिक दबाव के कारण चांटा मारने के मामले में झूठे ढंग से फंसाया गया और यह जमानत दिये जाने के लिए उपयुक्त मामला है।