सिपाही की हत्या में पुलिस कर्मियों की भूमिका भी जांच का बिंदु: आईजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद के अंतर्गत आने वाली पखना चौकी के इंचार्ज उपनिरीक्षक बनी सिंह शनिवार सांयकाल हमराह सिपाही रामवीर के साथ अपनी मोटर साइकिल पर गश्त के लिये निकले थे। कटिन्ना व बिहार गांव के बीच सुनसान स्थान पर रास्ते के किनारे खड़ी पतेल में पहले से घात लगाये बैठे बदमाशों ने मोटर साइकिल करीब आने पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में बनी सिंह व रामवीर दोनों घायल होकर गिर पड़े। बदमाश चौकी इंचार्ज बनी सिंह की सर्विस रिवाल्वर व मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गये थे।

आज आई जी ने फर्रुखाबाद में गोली काण्ड की जांच पड़ताल करने के लिए घटनास्थल का जायजा लिया। आई जी चन्द्रभान ने आज कानपुर से सीधे मोहम्मदाबाद पहुंचकर कोतवाली में घटना के बारे में जानकारी ली व उचित दिशा निर्देश दिये। आई जी ने कहा कि परिजनों द्वारा लगाये गये आरोप पुलिस की पार्टीबंदी की भी जांच की जायेगी। आई जी ने माना कि फर्रुखाबाद में अपराध तो नहीं बढ़ा लेकिन जो बढ़ा है उस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।

मोहम्मदाबाद में पूछताछ करने के बाद आई जी चन्द्रभान सीधे निरीक्षण भवन पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे से भी बातचीत की। आई जी ने गार्ड आफ आनर लिया।