यूपी पुलिस में शहादत की पुरानी परंपरा है: एसपी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बदमाशों की गोली का शिकार हुए शहीद सिपाही रामवीर के शव के पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान शहादत की पुरानी परंपरा है। उन्होंने माना कि हाल में अपराधियों की संख्या बढ़ी है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दरोगा बनी सिंह व सिपाही रामवीर रुटीन गश्त पर निकले थे। घटना रास्ते में छिप कर बैठने व लूटपाट करने वाले बदमाशों की हरकत लगती है। इत्तिफाक है कि वारदात में पुलिस के ही लोग शिकार हो गये। उन्होंने कहा कि हाल में अपराधियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में शहादत कोई नई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि सर्विस रिवाल्वर की बरामदगी व अपराधियों की धरपकड़ के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा।