जहर खुरान ले उड़े नेपाली गार्ड की पत्नी व बच्चे

Uncategorized

फर्रुखाबाद। नेपाल के जिला डोटी निवासी भिम बहादुर लोहार जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया बेहोश होने के बाद उसके साथ जा रही उसकी पत्नी मायादेवी व दो बच्चे गायब हो गये।

भिम बहादुर लोहार पुत्र जंगी लोहार ने बताया कि वह तेलगूदेशम के तुंगूबाड़ा में सुरक्षागार्ड की प्राइवेट नौकरी करता है। 15 दिसम्बर को मैं तेलगूदेशम से ट्रेन द्वारा मथुरा आया। वहां से बस द्वारा नेपाल जा रहा था। भिम बहादुर ने बताया कि मथुरा से ही एक अज्ञात नेपाली मेरे साथ बैठकर आया। पलिया कलान के पास ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। मेरी पत्नी मायादेवी व 6 वर्षीय पुत्र सुरेश व चार वर्षीय पुत्री सुनीता बस में ही बैठे रहे। बस में तकरीबन 25 से 30 व्यक्ति और बैठे थे। मैं खाना खाने के लिए नीचे उतरा।

भिम के अनुसार खाना खाने के बाद जब वह पुनः गाड़ी में बैठा तो उसके पास वह अज्ञात व्यक्ति फिर आकर बैठ गया व अपना लाइटर जलाया। लाइटर जलाते ही भिम बेहोश होकर वहीं सीट पर ही गिर गया। सुबह जब आंख खुली तो भिम आवास विकास अण्डियाना मोहल्ले के पास स्थित पेट्रोलपम्प के सामने पड़ा था। जहरखुरानी गिरोह के लोग 14 हजार रुपये व भिम की पत्नी व दोनो बच्चों को भी गायब कर ले गये।

जैसे-तैसे भिम लड़खड़ाता हुआ अण्डियाना मोहल्ले की एक दुकान पर खड़ा हो गया। जहां लोगों ने चोर समझकर कुछ उसकी जमकर धुनाई कर दी। भिम ने जब अपना पूरा हाल मोहल्ले वालों को बताया व अपनी जेब में रखी टिकटें दिखायीं तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और मोहल्ले के लोग भिम को कोतवाली ले जाने की तैयारी में जुट गये।