शौच को जा रही किशोरी को ममेरे भाई ने दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज निवासी अजय पाल की 14 वर्षीय पुत्री संध्या को उसके ममेरे भाई रंजीत पुत्र रमेश ने शौंच जाते समय तमंचे की नोक पर बदनीयती से दबोच लिया किशोरी के चिल्लाने पर युवक फरार हो गया| किशोरी की मां के शिकायत करने पर आरोपी युवक के पिता ने महिला के साथ मारपीट कर दी।

पीड़ित किशोरी संध्या की माँ सुनीला पुत्री रामभरोसे ने बताया कि मेरा विवाह घनाऊ नगला एटा में हुआ था| मेरी पुत्री संध्या बचपन से अपनी ननिहाल दलेलगंज में रहती है| मेरे मायके में मेरे दो भाई सुनील व रमेश के अलावा रमेश का २० वर्षीय पुत्र रंजीत भी रहता है|

सुनीला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से में भी अपने मायके आई हुई थी| आज सुबह संध्या जब शौंच को जा रही थी तभी अचानक रंजीत ने उसे बदनीयती से दबोच लिया उसके चिल्लाने पर संध्या के सर पर तमंचा लगा दिया| काफी हाथ पैर पटकने के बाद संध्या किसी तरह से रंजीत के चुंगुल से छुट कर भागी तो उसने सारी दास्तान मुझे बताई|

संध्या की माँ जब शिकायत लेकर अपने पिता रामभरोसे के पास गई तो संध्या के मामा व आरोपी युवक रंजीत के पिता रमेश व संध्या की बुआ कंचन एवं रंजीत ने उसकी बात का विरोध कर मार पीट चालू कर दी| मारपीट में घायल हुए दोनों पक्षों को लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परिक्षण कराया|