फर्रुखाबाद:(कायमगंज)|| शुक्रवार को गृहकलह से तंग पति ने दूसरी पत्नी को घर से निकाल दिया। महिला अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। कोतवाली प्रभारी ने चेतावनी दी कि यदि विवाहिता को ससुरालीजनों ने अपनाने से इंकार किया तो उनके विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
जनपद कांशीराम नगर के मोहल्ला जयजयराम निवासी रमेश चन्द्र गुप्ता ने अपनी पुत्री ममता की शादी 1999 में जनपद बदायूं के बबराला निवासी अशोक कुमार के साथ की थी। पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद ममता अपने मायके चले आने के बाद अशोक ने उसे घर नहीं बुलाया। मायके में करीब 9 वर्ष बीतने के बाद रमेश ने बेटी की शादी दूसरी जगह रचाने का मन बना लिया। इसी दौरान उन्हें पता लगा कि कायमगंज कस्बा के मोहल्ला पाठक निवासी प्रवीन गुप्ता की पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गयी है।
जानकारी होने के बाद रमेश ने प्रवीन के परिजनों से मिलकर रिश्ते की बात कही| रिश्ता तय हो जाने के बाद रमेश ने बेटी ममता की शादी प्रवीन के साथ करा दी| करीब 6 माह तक सब कुछ ठीक रहा| इसके बाद दोनों में आयेदिन विवाद होने गया। आये दिन होने वाली मारपीट और झगड़े से तंग आकर प्रवीन ममता को उसके मायके छोड़ आया और तलाक देने के लिए न्यायालय की शरण ले ली। इस मामले की जानकारी जब ममता को हुई तो वह शुक्रवार को अपनी ससुराल पहुंची। जहां पति व सास ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।
इस मामले की जानकारी ममता ने अपने भाई प्रदीप गुप्ता को दी। जानकारी होने पर भाई प्रदीप, नीरज व पंकज बहन को लेकर कोतवाली पहुंचे और कोतवाल विजय बहादुर सिंह को तहरीर दी। मामले की शिकायत मिलने पर कोतवाल ने ससुराल पक्ष को कोतवाली बुलाया। दोनों पक्षों का शांत करने का प्रयास किया। साथ ही पति प्रवीन को चेतावनी दी कि यदि उसने अपनी पत्नी को न अपनाया तो उसके विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकद्मा दर्ज किया जाएगा|