अनंत मिश्र पर राहुल ने लगाया NRHM का पैसा खाने का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: चुन चुन कर यूपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्र को भी लपेट दिया है| फर्रुखाबाद में जनसभा करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि यूपी में मायावती सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए भेजा गया पैसा खा गए| जो पैसा केंद्र ने जनता के लिए भेजा वो पैसा यूपी के मंत्री और भ्रष्ट अफसर खा गए| ज्ञात हो कि अनंत कुमार मिश्र और अंतू मिश्र फर्रुखाबाद सदर से विधायक है जो इस्तीफ़ा देने के बाद फर्रुखाबाद की जनता को नसीब नहीं हुए है|

अनंत कुमार मिश्र कार्यकाल के दौरान ही जननी सुरक्षा योजना में करोडो का घोटाला फर्रुखाबाद में पकड़ा गया था| जिसमे फर्रुखाबाद के निवर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित कई डॉक्टर और बाबू के खिलाफ ऍफ़आईआर भी हुई मगर पुलिस की मिलीभगत से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और सभी अदालत से गिरफ़्तारी पर रोक के आदेश ले आये| वैसे भी अनंत कुमार मिश्र और उनके चहेते चेले चमचे सीबीआई के राडार पर है| फर्रुखाबाद के कुछ वकील अनंत कुमार मिश्र के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति और एन आर एच एम् घोटाले से सम्बन्धित लोकपाल से शिकायत की तैयारी भी कर रहे हैं|