कैमरे की नजर से फर्रुखाबाद में राहुल की जन सभा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सुबह से ही घने कोहरे में राहुल के दीदार के लिए बच्चे, बूढ़े और जवान इकट्ठे हुए| कुछ लोग हांथों में कांग्रेस का झंडा लिए राजनीतिक नारेवाजी कर रहे थे तो वहीं कुछ राहुल गांधी से इतने भावुक होकर मिलने आये थे जैसे सुदामा कृष्ण से मिलने गए| वह समर्थक अपने पूरे शरीर को तिरंगे से ढके हुए थे उन्हें पूरा विश्वास था कि हमारे इस भेष भूसा से युवराज की नजर शायद उन पर पढ़ जाये| नजर तो पढ़ जाती लेकिन उनके कारिंदों ने राहुल की नजर बाँध कर रख दी|