शमसाबाद (फर्रुखाबाद): जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने मंगलवार को क्षेत्र के अंबेडकर गांव हुसैनपुर तराई पहुंचकर विकास कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। महामाया आशीर्वाद योजना की एक लाख की एफडी एक वर्ष के बाद भी लाभार्थी को न देने पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवाएं समाप्त करने व सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा टीकाकरण ठीक ढंग से न करने पर एएनएम को निलंबित करने के निर्देश दिये। दो वर्ष से छात्रवृत्ति वितरण न होने की शिकायत पर प्रधान व प्रधानाध्यापक से छात्रवृत्ति धनराशि वापस करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से एएनएम सुमन सिंह के न आने तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुधा के विरुद्ध गांव के सर्वेश कुमार की एक वर्ष पूर्व जन्मी पुत्री को महामाया आशीर्वाद योजना की एफडी न देकर अपने पास रखे जाने की शिकायत की। डीएम ने एएनएम को निलंबित करने तथा कार्यकत्री सुधा की सेवा समाप्ति की कार्रवाई के आदेश दिये। साथ ही सीडीपीओ पुष्पा सेन को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत सचिव की सूची में उल्लिखित छह महामाया आवासों में मात्र दो ही बने मिले। डीएम ने स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की।
विकास कार्यो की प्रविष्टि पुस्तिका में सही ढंग से दर्ज न किये जाने पर खंड विकास अधिकारी आरएस गौतम को चेतावनी दी। गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति तथा दो वर्ष से छात्रवृत्ति वितरण न होने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त कर प्रधान व प्रधानाध्यापक से छात्रवृत्ति धनराशि वापस करने को कहा। गांव में अपूर्ण मिली तीन गलियों को दस दिन में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।