फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम ताजपुर निवासी 37 वर्षीय प्रदुमन कुमार पप्पन पुत्र बलराम सिंह की बीती रात गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी|
पप्पन पेशे से खेतीबाड़ी का कार्य करता था व करीब २ साल पूर्व खेतों के पास ही टियूव बेल लगवाया था| जिसमे रात को पानी बांटने के बाद पप्पन अक्सर सो जाता था|
विगत रात पप्पन ९ बजे खेतों पर पानी लगवाने के लिए टियूब बेल पर गया था| करीब ९:३० बजे पप्पन ने गंगा चरण के खेत में पानी खोला| तत्पश्चात पप्पन टियूव बेल के अन्दर सो गया| रात करीब १२:३० बजे अन्य खेतों में पानी लगा रहे लोगों ने अचानक गोली चलने की आबाज सुनी| परन्तु लोगों ने इस बात पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया|
रात २ बजे गाँव के ही उदयवीर उर्फ़ नन्हे जोकि अपने खेत में पानी लेने जा रहे थे की नजर अचानक पप्पन के टियूव बेल से ४० कदम की दूरी पर अहिमलापुर रोड के पास एक व्यक्ति को लहूलुहान पड़ा देखा| इस घटना की जानकारी पप्पन के ताऊ विश्राम सिंह को दी गयी| घटना स्थल पर पहुंचे गाँव के लोगों ने मृतक की पहचान पप्पन के नाम से की|
पप्पन की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में मातम छा गया| टियूव बेल से करीब ४० कदम की दूरी पर एक पटिया के पास पप्पन का शव औंधे मुंह पडा मिला व पप्पन की जेव से मोबाइल व बाहर से टियूव बेल पर लगे ताले की चाभी पप्पन की जेव में मिली| जिससे परिजनों को शक है कि पप्पन को कई लोगों ने पकड़कर कनपटी पर गोली मारी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी|
परिजनों के अनुसार पप्पन की शादी करीब १० वर्ष पहले इटावा के बलरई से हुयी थी| पप्पन के एक ८ वर्ष का बच्चा पीयूष है| परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले पूर्व विधायक स्वर्गीय बलवीर सिंह जिनका स्वर्गवास करीब २ वर्ष पहले हो चुका है उनके पुत्र दिनेश उर्फ़ छुन्ना व ब्रजेश से टियूव बेल में पानी लगाने को लेकर कुछ महीने पहले विवाद हो गया था| जिन पर परिजनों ने शक जाहिर किया है व एफ आई आर की कार्रवाई उक्त लोगों पर करने की तैयारी की जा रही है| पुलिस ने पप्पन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|