हैकर के गुर्गे प्रमोद के ग्रामीण बैंक खाते से 10 लाख सीज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 8 दिसम्बर को एसबीआई बैंक से साईबर क्राईम के तहत उडाये गये 64लाख रूपये के मुख्य आरोपी अभिलाष गुप्ता के दाहिने हाँथ प्रमोद शाक्य के आर्याव्रत ग्रामीण बैंक खाते में जमा 10 लाख रुपये सीज कर दिए|

8 दिसंबर से पुलिस की ताबडतोड छापेमारी के बावजूद भी प्रमोद शाक्य का कोई सुराग पुलिस के हाँथ नहीं लग सका| जिसके चलते पुलिस ने प्रमोद शाक्य के जनपद के सभी बैंको में रिकार्ड खंगाले इसी दौरान घटियाघाट स्थित आर्याव्रत ग्रामीण बैंक के खाते को चेक कर उसमे जमा 10 लाख रुपये को पुलिस ने सीज कर दिया|

विदित हो कि अरविन्द वर्मा को पुलिस ने पूंछतांछ के बाद छोड़ दिया था लेकिन मास्टर माईंड अभिलाष गुप्ता अभी भी पुलिस की पूंछतांछ के मकडजाल में फंसा है| जिससे प्रतिदिन लंबी पूंछतांछ चल रही है| लेकिन प्रमोद शाक्य के बारे में पुलिस अभी भी उसके रिकार्ड व ठिकाने तलाश कर रोज शाम बैरंग वापस आ जाती है|

अब पूरा मामला प्रमोद शाक्य के ऊपर ही घूम रहा है| प्रमोद के पकड़ में आ जाने से निकाले गये रुपये के बारे में जानकारी हो पायेगी|