बिजली विभाग की मिलीभगत से करोड़ों की जमीन पर दबंगों का कब्जा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर के सबसे पाश कालोनी आवास विकास स्थित लकूला विधुत उपग्रह केंद्र की करोड़ों रुपये की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है| उच्च अधिकारियों के प्रयास के बावजूद अभी तक दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुयी है| जाहिर है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नही था। विद्युत उपकेंद्र के ठीक सामने यह सब होता रहा और विभागीय अधिकारी व कर्मचारी चुपचाप देखते रहे ?

अवास विकास स्थित लकूला विधुत उपकेन्द्र से लगी हुयी बिजली विभाग की कालोनी बनी है| जो अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते लेंटर तक पहुँचने के बाद जस की तस पड़ी थी| समय गजरने के साथ वहीं पड़ोस में रह रहे सुरजीत कटियार व सुधीर कटियार ने धीरे धीरे बनी हुयी कालोनी की ईंटों को उखाड़कर  दीवार बना ली व बची हुयी भूमि पर फसल उगा रखी है|

अधिकारियों के मुताबिक़ यह जमीन करीब एक बीघा है व मौके पर बाजार भाव को देखते हुए यह जमीन आज की तारीख में करोड़ों की है| कब्जा की गयी जमीन की जानकारी जब उच्चाधिकारियों को मिली तब कही जाकर शनिवार को बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता शहर सुरेश कुमार व एसडीओ एसबी सिंह मौके पर पहुंचे व घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की और जमीन की वीडियोग्राफी कराई| जेई को मामले में FIR कराने के निर्देश दिए|