क्लेम के लिए सड़क पर बुलेरो पलटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इन्सान पैसे के पीछे किस कदर भागता है यह कोई नहीं जनता ? फिर वह पैसा चाहे जैसे आये| ऐसा ही कारनामा थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम मुरेठी निवासी हरवेन्द्र पुत्र राम रहीश, भतीजा देवेन्द्र व एक अन्य व्यक्ति ने कर दिखाया|

मिली जानकारी के अनुसार मुरेठी निवासी हरवेन्द्र, उसका भतीजा देवेन्द्र व एक अन्य व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर बुलेरो नंबर यूं पी ७६ एम / २५४७ लाने की खुशी में झूमते हुए जा रहे थे| नशे में अधिक होने के कारण फैजबाग स्थित बीती रात ८:३० बजे एक चाय की दुकान में वाहन को घुसेड दिया| जिस कारण चाय विक्रेता की दुकान व भट्टी क्षतिग्रस्त हो गयी| इस दुर्घटना में उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया|

जिसके चलते आज सुबह गाड़ी पर क्लेम लेने के चक्कर में हरेन्द्र ने शमसाबाद क्षेत्र में जबरन गाड़ी को पलटा दिया जिससे वह यह सावित कर सके कि गाड़ी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुयी है व वह उसका क्लेम ले सके|