फर्रुखाबाद। आज पड़ रहे चन्द्र ग्रहण के कारण जिले में सभी मंदिरों के कपाट बंद रहे व उनकी पूजा अर्चना भी नहीं हो पायी।
चन्द्र ग्रहण का सूतक काल 9 बजकर 15 मिनट से शुरू हो गया। जिस कारण मंदिरों के कपाट बंद कर दिये गये। पंडित अखिलेश दीक्षित ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में पड़ रहे चन्द्र ग्रहण का कुप्रभाव मीन व वृष राशि के लोगों पर पड़ सकता है। इसलिए वृष व मीन राशि के लोग चन्द्र ग्रहण न देखें। मेष, कन्या व सिंह राशि के लोगों को यह चन्द्रग्रहण फलदायी सिद्ध होगा।
चन्द्रग्रहण सायं 6 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा व रात्रि 9 बजकर 48 मिनट पर समाप्ति होगी। रविवार को प्रांतःकाल स्नान आदि का कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। जिस कारण गंगा घाटों पर दुकानदारों व पन्डाओं का जमावड़ा शुरू हो गया है।
आज के बाद पूर्ण ग्रहण चंद्र ग्रहण ७ वर्ष बाद ही देखने को मिलेगा|