सुलक्षणा ने कोतवाली में लगाई सीओ की क्लास

Uncategorized

फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिकत्तरबाग निवासी अंजली रस्तोगी पत्नी नीरज रस्तोगी की नेहरू रोड स्थित दुकान नम्बर 2/33 पर कब्जे को लेकर आज महिला नेत्रियों की सीओ व कोतवाल से तीखी झड़पें हो गयीं। महिला नेत्री सुलक्षणा सिंह ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री की धौंस देकर कोतवाली में ही दोनों की जमकर क्लास लगा दी।

मुख्य चौक बाजार में स्थित दुकान पर कब्जे को लेकर अंजली रस्तोगी ने बताया कि बीते 6 दिसम्बर की रात को मोहल्ला नुनहाई निवासी अशोक कुमार अग्रवाल व अजय कुमार की पत्नियों ने दुकान में पड़े ताले तोड़कर लाखों रुपये कीमत का कपड़ा गायब कर दिया था। जिसकी तहरीर 7 दिसम्बर को  कोतवाली में दी थी। आज अंजली रस्तोगी महिला नेत्रियों के साथ कोतवाली आ धमकीं व एक और तहरीर कोतवाल को थमाई। जिसमें अंजली रस्तोगी ने कहा कि अरविंद, अशोक, अजय अग्रवाल पुत्रगण स्व0 ओमप्रकाश अग्रवाल ने अपने 7-8 अज्ञात व्यक्तियों के साथ बीती रात दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की।

जिसको लेकर कोतवाल कालूराम दोहरे से महिला नेत्रियों सुलक्षणा सिंह व उनकी एक अन्य सहयोगी रामा सक्सेना की जमकर नोकझोंक हो गयी। कुछ समय पश्चात सीओ सिटी विनोद कुमार कोतवाली पहुंचे तो महिला नेत्रियों ने उन्हें सत्ता का रौब दिखाते हुए जबरन पुलिस द्वारा दुकान पर कब्जा कराने की मांग की। अंजली रस्तोगी ने बताया कि उक्त युवक मेरी पुत्री को गायब करने की धमकी भी देते हैं।

महिला नेत्री ने सीओ सिटी की फोन पर बसपा के ऊर्जा मंत्री से भी बात करायी। सीओ सिटी बीके सिंह बिना किसी दबाव में आये साफ शब्दों में अदालत के आदेश के बिना कब्जा हटाने से इंकार कर दिया। काफी देर हल्ला मचने के बाद सीओ सिटी ने समझा बुझाकर महिला नेत्रियों को शांत किया।