फर्जी टी0सी0 से नौकरी कर रहे चपरासी का वेतन रुका

Uncategorized

फर्रुखाबाद। नगर के दुर्गा प्रसाद बद्री प्रसाद उ0 मा0 विद्यालय फर्रुखाबाद में कार्यरत चपरासी जगतराम शर्मा ने रामस्वरूप शहीद इण्टर कालेज मेरापुर की फर्जी टी0सी0 में अपने सगे भाई रामसुरेश शर्मा से आठ वर्ष कम आयु की जन्मतिथि लिखवाकर नौकरी कर रहे हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के होने, कमजोर एवं वृद्व होने पर लाठी का सहारा लेकर वेतन लेने के बाद टी0सी0 का सत्यापन न हो पाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद रामप्रकाश शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद से आयु की जांच का परीक्षण न कराने पर वेतन रोक दिया है।
ग्राम लक्ष्मन नगला पो0 मूसाखिरिया , फर्रुखाबाद निवासी जगतराम शर्मा, रामसुरेश व रामप्रकाश सहित तीन भाई हैं। जगतराम शर्मा से छोटे भाई रामसुरेश शर्मा सहायक अध्यापक पद पर जूनियर हाईस्कूल कसावा विकास क्षेत्र छिबरामऊ, जनपद कन्नौज में कार्यरत हैं। रामसुरेश शर्मा की जन्मतिथि 01/12/1953 है। रामसुरेश शर्मा से चार वर्ष बड़े भाई जगतराम शर्मा ने रामस्वरूप शहीद इण्टर कालेज मेरापुर की कक्षा 8 पास फर्जी टी0सी0 में जन्मतिथि अपने छोटे भाई रामसुरेश शर्मा से आठ वर्ष कम लिखवाकर 01/12/1961 अंकित करवाकर 20/05/1990 को चपरासी पद पर दुर्गा प्रसाद बद्री प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फर्रुखाबाद में नियुक्ति पायी थी। वर्तमान में जगतराम शर्मा 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं एवं कपिल व वृद्व होने पर लाठी का सहारा लेकर चलते हैं। विद्यालय का काई भी कार्य करने में सक्षम नहीं हैं। विद्यालय से सेवानिवृत्त न होने पर इनके विरुद्व हुई शिकायत पर कक्षा 8 उत्तीर्ण फर्जी टी0सी0 का सत्यापन रामस्वरूप शहीद इण्टर कालेज, मेरापुर के प्रधानाचार्य द्वारा रिकार्ड उपलब्ध न कराये जाने के कारण नहीं हो पाया। तब मुख्य चिकित्साधिकारी से आयु का परीक्षण कराने का आदेश प्रधानाचार्य दुर्गाप्रसाद ब्रदी प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फर्रुखाबाद को दो माह पूर्व सम्बन्धित चपरासी को दिया था। मुख्य चिकित्साधिकारी से आयु का परीक्षण जगतराम शर्मा द्वारा न कराये जाने पर अग्रिम आदेशों तक जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद ने देवेन्द्र स्वरूप सचान साधिकार नियंत्रक एवं खुशीराम प्रधानाचार्य दुर्गाप्रसाद बद्री प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फर्रुखाबाद को वेतन भुगतान रोकने के आदेश किये हैं।