कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल में लगी भीषण आग, 70 लोगों की मौत

Uncategorized

कोलकाता। दक्षिणी कोलकाता के धकुरिया स्थित एएमआरआई अस्पताल में शुक्रवार त़डके भीषण आग लग गई। जिससे अब तक करीब 70 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग के करीब 20 दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए और अस्पताल के कर्मचारियों एवं मरीजों को खिडकियों के शीशे तो़डकर बाहर निकाला जा रहा है।

 

पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। धकुरिया स्थित एएमआरआई अस्पताल की एक इमारत की चार मंजिलें आग की चपेट में आ गईं। अब केवल भूतल पर ही आग पर काबू पाया जाना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई लोगों के घायल होने की आशंका है। राज्य के अग्निशमन सेवा मंत्री जावेद खान ने कहा कि आग नियंत्रण में है यद्यपि पूरी तरह बुझाई नहीं गई है लोग काम पर लगे हैं। यहां ज्वलनशील पदार्थ ब़डी मात्रा में हैं।

 

आग से प्रभावित दूसरी मंजिल के एक मरीज ने बताया कि उसे खिडकी का शीशा तो़डकर बाहर निकाला गया। उसने बताया कि मैं सुबह चार बजे उठा तो मैंने नर्सो को भूतल में आग लगने की बात कहते सुना। एक अन्य मरीज ने कहा कि मैंने कई मरीजों को बाहर निकालने में मदद की लेकिन मैं दो गम्भीर रूप से बीमार मरीजों को बाहर नहीं निकाल सका। प्रभावित इमारत के मरीजों को अस्पताल की अन्य इमारतों में भेजा जा रहा है। उधर आग लगने की सूचना पाकर अस्पताल के सामने मरीजों के रिश्तेदारों की भी़ड जमा हो गई।