फर्रुखाबाद: मऊदरवाजा की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा से इंदिरा आवास के 3 लाभार्थियों की सवा लाख से अधिक रुपये बैंक खातों से जालसाजी कर निकाल ली गयी। बैंक कर्मचारी साल भर पात्रों को जांच के नाम पर इधर उधर चक्कर लगवाते रहे। इस पर आज तहसील दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी ने इंदिरा आवासों की फाइल तलब कर पुन: जांच के आदेश दिए हैं।
विकासखंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत कुबेरपुरघाट की रामवती पत्नी रामसनेही का नाम बीपीएल सूची में क्रमांक 166 पर दर्ज है। रामवती ने आरोप लगाया है कि इनके स्थान पर दूसरी महिला सावित्री देवी पत्नी रामसनेही निवासी गुचलियाई का फोटो लगाकर आवास आवंटित करा लिया गया। इनके नाम उस महिला के फोटो से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की मऊ दरवाजा शाखा में खाते खोलकर आवास की पूर्ण धनराशि का जालसाजों को भुगतान भी कर दिया।
इसी गांव की उर्मिला देवी को बीपीएल सूची में क्रमांक 162 पर दर्ज नाम के आधार पर इंदिरा आवास आवंटित किया गया। प्रधान व पंचायत सचिव ने सांठ गांठ कर आवास का भुगतान किसी अन्य महिला की फोटो लगाकर बैंक खातों से करा लिया। पीड़िता ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिए।