भीमराव अंबेडकर की 55वीं पुण्यतिथि

Uncategorized

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज 55वीं पुण्यतिथि है. आज के दिन को उनके परिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर लखनऊ में एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मायावती ने शिरकत की.

इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बसपा को छोड़कर आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने दलित महापुरुषों और संतों का ख्याल नहीं किया. और जब बसपा की सरकार ने प्रदेश में ऐसा किया तो विरोधियों को परेशानी होने लगी.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं, जिसके चलते विरोधी पार्टियों की नींद उड़ी हुई है. विरोधी पार्टियां बसपा के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों, कार्यकर्ताओं के खिलाफ गलत प्रचार कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास बसपा के खिलाफ बोलने को कुछ भी नहीं है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है.

मायावती ने कहा कि बाबा साहेब ने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की निति के तहत आंदोलन शुरू किया लेकिन विपक्षी पार्टियां इस आंदोलन को पीछे धकेलने की कोशिश कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां कितने भी हथकंडे अपनाएं हमें गुमराह नहीं कर सकती हैं. उनके हथकंडों का जवाब हम आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा विधायक जिताकर देंगे.

उन्होंने कहा कि बसपा को देश के कोने-कोने और केंद्र की सत्ता तक ले जाना है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विरोधियों के बहकावे में न आएं.

मायावती ने कहा, “जब-जब हमारी पार्टी पर हमला हुआ पार्टी ने और भी अच्छा रिजल्ट दिखाया. इस बार भी पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.”

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कई योजनाओं का शिलान्यास किया. बुंदेलखंड को 276 करोड़ का पैकेज दिया गया है.