सैकड़ों दलित गरीबों व विकलांगों से पेंशन के नाम पर बसूली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के ग्राम सभा कुरार के मजरा महमदपुर निवासी तुलसीदास पुत्र दफेदार को उनके आकाओं ने पत्नी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर सैकड़ों दलितों से ठगी का कार्य किया जा रहा है|

महमदपुर ग्राम प्रधान सुनीता देवी पत्नी राम कृष्ण बाबा को जानकारी मिली कि किसी एनजीओ के तहत तुलसीदास द्वारा लोगों को पेंशन दिलाने का झांसा देकर सैकड़ों दलितों से रुपये की ठगी की जा रही है| जिस पर सुनीता देवी ने तुलसीदास के पास जमा किये हुए फ़ार्म अपने कब्जे में कर लिए|

तुलसीदास को नगला लाहौरी निवासी कमलेश ने हमें फ़ार्म दिए व मेरी पत्नी को १६०० रुपये प्रति माह की नौकरी देने का वायदा किया| जिसपर तुलसीदास कमलेश के साथ काम करने को तैयार हो गया| फ़ार्म भरने के लिए १०१ रुपये रजिस्ट्रेशन व २७ रुपये डाटा फीडिंग के बसूले जा रहे हैं| यह डाटा फीडिंग पर्यावरण फाऊंडेशन में की जा रही है| जिसका संचालन राशिद अली नामक एक शातिर दिमाग व्यक्ति कर रहा है|

राशिद अली से जानकारी करने पर पता चला कि उसका फर्रुखाबाद शहर के अलावा शाहजहांपुर व अन्य जिलों में भी यह कार्य हो रहा है| पर्यावरण फाऊंडेशन के लिए सरकार ने अभी तक राशिद अली को इजाजत नहीं दी है| इसके बावजूद भी शातिर दिमाग राशिद अली गरीब जनता का लाखों का चूना लगा चुका है|

राशिद अली के अनुसार यह योजना यूपी के फर्रुखाबाद के अलावा कई जनपदों में संचालित है| जिसकी देखरेख राशिद अली कर रहा है| राशिद ने बताया कि उसके कई आला अधिकारी दिल्ली में हैं जिनके दिशा निर्देशन पर बसूली का कार्य चल रहा है|

ठगी के शिकार हुए दलित फूलसिंह पुत्र पुत्तू, लज्जावती पत्नी सोनेलाल, नन्ही पत्नी मानसिंह, मातादीन पुत्र मंगोली, राम प्रकाश पुत्र रामपाल आदि सैकड़ों दलित गरीबों व विकलांगों से पेंशन के नाम पर करीब १२८ रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से बसूली कर ५०० रुपये प्रति माह पेंशन देने का वादा किया|