फर्रुखाबाद: आज कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित क़ानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने यह बात कही|
बैठक में जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने कहा कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर जांच कराकर बालू खनन का अवैध रूप से कार्य करने वाले माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी| उन्होंने कहा कि गंगा कटरी क्षेत्र में कई व्यक्तियों द्वारा अनधिकृत रूप से भूमि पर कब्जा करने की शिकायतें प्राप्त होती हैं| ऐसे लोगों को माफिया की श्रेणी में रखकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी|
डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब व्यक्तियों की जमीन अपर कब्जा करने एवं अनावश्यक परेशान की जाने की आयेदिन घटनाएं आती हैं| ऐसे लोगों पर गैंगेस्टर लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाए| साथ ही जिन लोगों पर आपराधिक प्रवत्ति के कई मामले दर्ज हैं उन पर कड़ी नजर रखी जाए व आवश्यकता के अनुरोप कार्रवाई की जाए|
बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने कहा कि सट्टा माफियाओं को चिन्हित करके गिरफ्तारी की कार्रवाई करें व ईनामी बदमाशों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए इस मामले में लापरवाही वरतने वाले सम्बंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगें|
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर एके लाल, कायमगंज एसडीएम, अमृतपुर व सीओ सिटी विनोद कुमार आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे|