नई दिल्ली। लोकपाल बिल पर अन्ना हजारे और सरकार के बीच गहराये मतभेद के बीच में एक रोमांचक मोड़ आ गया है। खबर है कि समाजसेवी अन्ना हजारे ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के लोकपाल बिल का समर्थन कर दिया है। यह वो लोक पाल बिल है जिसका जिक्र अन्ना के अनशन के दौरान राहुल गांधी ने संसद में किया था।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि लोकपाल को चुनाव आयुक्त की तरह एक संवैधानिक दर्जा बना दिया जाये। जिस पर अन्ना ने कहा कि
लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिए जाने का सुझाव अच्छा है लेकिन इसमें सरकार का दखल नहीं होना चाहिए।
वहीं टीम अन्ना की अहम सदस्य किरण बेदी इस बात से असहमत है, उनका कहना है कि लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिए जाने को लेकर कई पेंच है। लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के लिए संसद में दो तिहाई समर्थन की जरूरत होगी जो बहुत कठिन है।
गौरतलब है कि जब राहुल गांधी ने यह बात संसद में कही थी तो उस समंय उनकी विपक्षी दलों की ओर से कड़ी आलोचना की गयी थी।