दो अलग-अलग घटनाओं में घायलों की हालत गंभीर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद ग्राम नीमकरोरी निवासी सुरेश चन्द्र पुत्र राम चन्द्र की मोटरसाईंकिल की टैक्टर से जोरदार टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए है|

पीड़ित के पिता रामचंद्र ने बताया कि मेरा ३२ वर्षीय पुत्र सुरेश चन्द्र घर से निकलकर अपनी मोटरसाईंकिल से खिमसेपुर किसी कार्य से खिमसेपुर जा रहा था| नगला बाग़ के पास तेजी से सामने से आ रहे टैक्टर ने जोरदार टक्कर मारदी जिससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया टैक्टर चालक घटना स्थल पर अपना टैक्टर छोड़कर फरार हो गया| जब वहां के स्थानीय लोगो ने सुरेश को रोड पर पड़ा देखा तो उन्होंने उसे डाक्टरी परिक्षण के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया जहाँ सुरेश की हालत चिंता जनक बनी हुई है|

एक अन्य घटना के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद के सत्य प्रकाश जाटव निवासी चांदपुर मोटरसाईंकिल से लालदरवाजे स्थित अपनी दूकान जा रहे थे|

तभी अचानक खानपुर के पास साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में मोटरसाईंकिल अनियंत्रित हो जाने से सत्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए| वहां के स्थानीय लोगो ने सत्य प्रकाश जाटव के घर वालो को सुचना दी| सत्य प्रकाश के परिजन घटना स्थल पर पहुंचकरव सत्य प्रकाश को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जहाँ उसकी हालत अभी गंभीर है|