पूर्वांचल में इनसेफलाइटिस से 555 बच्चो की मौत

Uncategorized

नई दिल्ली। इनसेफलाइटिस पर काबू के लिए तमाम दावों के बावजूद इसका प्रकोप कम नहीं हो रहा है। सरकार का कहना है कि इस साल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तथा बिहार के इनसेफलाइटिस में 555 बच्चे इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस साल 15 नवंबर तक गोरखपुर में 501 और मुजफ्फरपुर में 54 बच्चों की इनसेफलाइटिस के कारण मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सुदीप बंदोपाध्याय ने रामविलास पासवान के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि गोरखपुर में इस रोग के कारण 2009 में 532 और 2010 में 462 बच्चों की मौत हो गयी थी जबकि मुजफ्फरपुर में पिछले साल 21 बच्चों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि जापानी इनसेफलाइटिस एक वायरस से होने वाली बीमारी है जो मच्छरों के जरिए फैलती है। इस वायरस का मुख्य स्रोत सुअर और जलपक्षी तथा इनका प्राकृतिक चक्र है। उन्होंने कहा कि जापानी इनसेफलाइटिस मुख्य रूप से धान की पैदावार वाले क्षेत्र और पिछले क्षेत्रों तक सीमित है जहां शुद्ध पेयजल और स्वच्छता की कमी है