भाई के साथ धोखा: एक माह पुरानी भाभी को लेकर रफूचक्कर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम पृथ्वीपुर निवासी संतोदेवी को उसका ही देवर प्यार की पींगे भरने के लिए ले उड़ा| काफी खोजबीन के बाद पता न चलने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई|

गायब महिला संतोदेवी के भाई सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि तकरीबन एक माह पूर्व मैंने आपनी बहन की शादी थाना नवाबगंज के क्षेत्र ग्राम नगला कोकिल अनुज उर्फ़ पप्पू के साथ की थी मुझे ये नही पता था कि मेरे जीजा का ही भाई आपने ही भाई के साथ इतनी शर्मनाक हरकत करेगा| बीते दिन मेरे जीजा अर्जुन उर्फ़ पप्पू के छोटे भाई नरेन्द्र के साथ माइके आई थी व मेरे घर से बाज़ार का बहाना कहकर अपने देवर नरेंद्र के साथ चली गयी|

काफी देर हो जाने के कारण घर के सभी परिजन परेशान हो गए और खोजबीन शुरू करदी| काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका कोई पता नही चला| जब सब परिजन निराशा पूर्वक घर लौटे हो उन्होंने संतोदेवी का घर में रखा बैग टटोला जो कि वह आपने ससुराल से माइके लेकर आई थी बैग टटोलने पर पता चला कि १५००० रूपए एक चाँदी की पायल व एक मंगलसूत्र गायब है| तभी सभी परिजनों को शक हो गया की संतोदेवी अपने देवर के साथ भाग गयी है|

परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थाना इंचार्ज ने आशनाई के लिए भाभी को लेकर रफूचक्कर हो गया रिपोर्ट दर्ज की|