युवक को मारपीट कर नगदी व चैन लूटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद(नवाबगंज): थाना मेरापुर के ग्राम खलबारा निवासी अरविन्द कुमार को डुडियापुर निवासी दो युवक मनोज व दीपू ने मारपीट कर ३ हजार रुपये व सोने की चैन लूट ली|

पीड़ित अरविन्द ने बताया कि वह मंझाना स्थित आईडिया के टावर पर काम करता है| वह आज सुबह करीब ८:३० बजे ड्यूटी के लिए मंझना जा रहा था तभी बघार पुल के पास डुडियापुर निवासी दो युवक मनोज व दीपू ने रोक लिया और उसे मारपीट करने लगे| मारपीट के दौरान अरविन्द के जेब में रखे ३ हजार रुपये व सोने की चैन लूट कर फरार हो गए|

इस मारपीट की घटना में अरविन्द का सर फूट गया जिसकी शिकायत पुलिस को दी| नवाबगंज थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने बताया कि मारपीट तो हुयी है मामला लेनदेन का है लूट की घटना गलत है|